Skip to main content

भाग्य लक्ष्मी योजना: महिलाओं को मिलेंगे 50000 रुपये

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सारी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे महिलाएं भी आगे बढ़ सके। उन्ही योजनाओं में से एक योजना है “भाग्य लक्ष्मी योजना” इस योजना के तहत गरीब परिवार में जन्म लेने वाली पुत्री के नाम उसके माता को 50000 रुपये का बांड दिया जायेगा। 

Bhagya Laxmi Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की के भविष्य की पढाई में मदद करना है तथा पुत्री की भ्रूण हत्या को रोकना है। इस योजना के तहत 50000 रुपयों को कई चरणों में दिया जायेगा। जिससे लड़की की पढाई आसानी से करवाई जा सके तथा उसको भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। क्यूंकि अक्सर देखा जाता है की परिवार में लड़कियों को कम महत्व दिया जाता है। उनके माता-पिता उन्हें शिक्षा की प्राथमिकता नहीं देते हैं।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

50000 रुपये मिलने के निम्न चरण
  • जब लड़की कक्षा 6 में एडमिशन लेगी तो उसे 3000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की कक्षा 10 में एडमिशन लेगी तो उसे 7000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की कक्षा 12 में एडमिशन लेगी तो उसे 8000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की स्नातक में एडमिशन लेगी तो उसे 32000 रुपये दिए जायेंगे।

योजना का लाभ पाने की योग्यता

  • लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए ।
  • माता तथा पुत्री का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • परिवार का राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
इस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब नवजात पुत्रियों के भविष्य को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है। जिससे उनके माता-पिता को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Popular posts from this blog

केंद्र सरकार की योजनाएं

केंद्र सरकार की योजनायें लगभग सामान्य रूप से पूरे भारतवर्ष लगभग सामान्य रूप से सभी किसानों के लिए चलाई जाती हैं | केंद्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के सभी किसान ले सकते हैं | किसान समाधान के इस भाग में आपके लिए केंद्र सरकार की इन योजनओं की जानकरी दी गई हैं आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं | तो आइये जानतें हैं इन योजनाओं के बारे में और आप इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं ? किसानों को कम अवधि के लिए आसानी से लोन (ऋण) उपलब्ध करवाने के लिए  कृषि में बढ़ते लागत खर्च तथा वैज्ञानिक तरह से खेती करने के लिए पूंजी की जरुरत होती है | इसके लिए किसान के पास समय पर पैसा मौजूद नहीं रहती है | जिससे किसान समय पर बीज, उर्वरक कीटनाशक, तथा जुताई के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता है | इससे फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है | जिससे किसान को लोन लेना पड़ता है | यह लोन बैंक या साहूकार से लिया जाता है , जो काफी अधिक ब्याज पर रहता है | अधिक ब्याज पर लोन को ध्यान में रखते हुये सस्ते लोन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड योजना | इस योजना से किसान 4 प्रतिशत के ब्याज पर लोन प्राप्

PMJAY registration, eligibility and all facilities

PMJAY :  बात अगर मोदी सरकार के योजनाओ की करें तो उन सभी की लिस्ट बहुत लम्बी हो जाती है जिसमे सबसे ऊपर आती है मोदी सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए सबसे महत्वाकांक्षी योजना  PMJAY  . माना जाता है की यह योजना स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जिसके अंदर लगभग 50 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है। क्या हैं PMJAY PMJAY  का पूरा नाम है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , जिसे आयुष्मान भारत योजना (ABY) भी कहा जाता है। इस योजना को मोदी सरकार अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है क्योंकि इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाको से आने गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी लगभग सभी बिमारियों का इलाज निशुल्क मुहैया कराया जाता है। जैसा की आपको पता है की केंद्र के सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा जोर digitalization की ओर दिया है और उसका असर भी देखने को मिला है। उसी को आगे बढ़ाते हुए   PMJAY   को भी पूरी तरह से कैशलेस और पेपरलेस कर दिया गया है।   PMJAY   (आयुष्मान भारत ) की बात करें तो यह पूर्व की यूपीए सरकार से स्वास्थ्य योजना से काफी अलग है और

Backlink Sheet 01

  Backlink   एक ऐसा   link   होता है जो दुसरे website से आपके website तक जाने का राश्ता बनाती है. जब एक web page का link दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं. सरल भाषा में उधारण के साथ आपको backlink के बारे में और भी अच्छे से बताती हूँ. जैसे की मान लीजिये कोई एक अच्छा website हैं जहाँ बहुत से visitors उसके page में article पढने आते हैं, अगर आपके site का link उस web page में दिया गया होगा तो उस page में आने वाले visitors आपके site के link पर click कर आपके web page में भी आ जाते हैं जिससे की आपके भी site में visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website   search engine   में अच्छे rank पर आने लगेगा. इसी चीज को हम backlink केहते हैं. 1)  Link Juice : जब एक web page का link आपके website के किसी भी एक article के link से या फिर आपके homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो वहां से link flow हो कर आपके website तक पहुँचता है उसे हम link juice केहते हैं. ये link juice आपके article को rank करने में मदद करता है और आपके domain authority को भी बेहतर करता है. 2)  Low quality