Skip to main content

भाग्य लक्ष्मी योजना: महिलाओं को मिलेंगे 50000 रुपये

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सारी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे महिलाएं भी आगे बढ़ सके। उन्ही योजनाओं में से एक योजना है “भाग्य लक्ष्मी योजना” इस योजना के तहत गरीब परिवार में जन्म लेने वाली पुत्री के नाम उसके माता को 50000 रुपये का बांड दिया जायेगा। 

Bhagya Laxmi Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की के भविष्य की पढाई में मदद करना है तथा पुत्री की भ्रूण हत्या को रोकना है। इस योजना के तहत 50000 रुपयों को कई चरणों में दिया जायेगा। जिससे लड़की की पढाई आसानी से करवाई जा सके तथा उसको भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। क्यूंकि अक्सर देखा जाता है की परिवार में लड़कियों को कम महत्व दिया जाता है। उनके माता-पिता उन्हें शिक्षा की प्राथमिकता नहीं देते हैं।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

50000 रुपये मिलने के निम्न चरण
  • जब लड़की कक्षा 6 में एडमिशन लेगी तो उसे 3000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की कक्षा 10 में एडमिशन लेगी तो उसे 7000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की कक्षा 12 में एडमिशन लेगी तो उसे 8000 रुपये दिए जायेंगे।
  • जब लड़की स्नातक में एडमिशन लेगी तो उसे 32000 रुपये दिए जायेंगे।

योजना का लाभ पाने की योग्यता

  • लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए ।
  • माता तथा पुत्री का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • परिवार का राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
इस तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब नवजात पुत्रियों के भविष्य को सशक्त बनाने का निर्णय लिया है। जिससे उनके माता-पिता को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Popular posts from this blog

Backlink Sheet 01

  Backlink   एक ऐसा   link   होता है जो दुसरे website से आपके website तक जाने का राश्ता बनाती है. जब एक web page का link दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं. सरल भाषा में उधारण के साथ आपको backlink के बारे में और भी अच्छे से बताती हूँ. जैसे की मान लीजिये कोई एक अच्छा website हैं जहाँ बहुत से visitors उसके page में article पढने आते हैं, अगर आपके site का link उस web page में दिया गया होगा तो उस page में आने वाले visitors आपके site के link पर click कर आपके web page में भी आ जाते हैं जिससे की आपके भी site में visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website   search engine   में अच्छे rank पर आने लगेगा. इसी चीज को हम backlink केहते हैं. 1)  Link Juice : जब एक web page का link आपके website के किसी भी एक article के link से या फिर आपके homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो वहां से link flow हो कर आपके website तक पहुँचता है उसे हम link juice केहते हैं. ये link juice आपके article को rank करने में मदद करता है और आपके domain authority को...

बेरोजगारों को 1000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देगी UP सरकार

उत्तर प्रदेश भारत का एक बहुसंख्यक राज्य है, बहुसंख्यक राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी भी अधिक है। अगर हम बात करें पूरे भारत में बेरोजगारी की तो भारत बेरोजगारी में एशिया में शीर्ष पर है। जब देश में ही बेरोजगारी का कहर छाया हुआ है तो देश के प्रदेशों में बेरोजगारी होना आम बात है। चूंकि उत्तर प्रदेश भारत का एक बहुसंख्यक राज्य है इसलिए इस राज्य में बेरोजगारी भी अधिक है। प्रदेश में युवा सबसे ज्यादा बेरोजगारी का शिकार है। प्रदेश में ऐसी हालत देखकर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का संचालन किया है। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार लोगों को एक निश्चित धनराशि प्रदान करना है जिससे बेरोजगार लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और इन पैसों को अपनी कौशल में लगा सकें। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को प्रदेश सरकार 1000 रुपये की धनराशि प्रति माह प्रदान करती है। यह धनराशि लाभार्थी को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक की लाभार्थी कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी नहीं पायेगा। सरकार का मानना है की बेरोजगार लोग इस भत्ते से ...

सेवा सिंधु क्या है हिंदी में जानें ? कैसे रजिस्टर करें और लॉग इन करें?

  हर सेवा अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है।  तो, सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध होने से कौन रोक रहा है?  यदि यह आपका प्रश्न है, तो सेवा सिंधु कर्नाटक संबंधित सरकार की ओर से उपयुक्त पहल होनी चाहिए, जिसके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए।  कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक के लोगों के लिए सेवा सिंधु पोर्टल पर विविध सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सेवा सिंधु एक जन कल्याणकारी योजना है जिसे कर्नाटक सरकार ने 2017 में लॉन्च किया था। कर्नाटक के 38,000 से अधिक निवासियों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है।  सरकारी निकायों ने नागरिकों के दरवाजे पर सेवाएं देने का संकल्प लिया है।  लेकिन, उसके लिए सेवा सिंधु पोर्टल में खाता होना जरूरी है।  अगर आप कर्नाटक में रहते हैं तो इस सरकारी योजना का लाभ अवश्य लें। आपको विभिन्न माध्यमों की सहायता से बहुत सारी सेवाएँ प्राप्त होंगी।  इनमें बैंगलोर वन, कर्नाटक वन और इंटीग्रेटेड सिटीजन सर्विस सेंटर शामिल हैं।  इसके अतिरिक्त, आप अटलजी जन स्नेह केंद्र के पोर्टल के माध्यम से सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।...